दिल्ली, मुंबई में मकान की कीमतें मौजूदा स्तर पर बनी रहेंगी

Thursday, Oct 24, 2019 - 11:07 AM (IST)

मुंबईः दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में कमजोर मांग के कारण मकानों की कीमत पहले ही 20-30 फीसदी गिर चुकी है। इसके और नीचे जाने की संभावना नहीं है। रीयल एस्टेट से जुड़ी परामर्श देने वाली फर्म सीबीआरई ने बुधवार को यह बात कही।

कंपनी ने कहा कि कमजोर उपभोक्ता धारण और ऊंची कीमतों से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के प्रॉपर्टी बाजार में सुस्ती आई। इसकी वजह से इन शहरों में कीमतों में 20-30 फीसदी की गिरावट आई। अब इसमें और कमी आने की उम्मीद नहीं है। सीबीआरई ने कहा सरकार की ओर से किए गए उपायों से सस्ती आवास श्रेणी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा कार्यालय/वाणिज्यिक श्रेणी में भी तेजी है। 

Supreet Kaur

Advertising