हाऊसिंग डॉट कॉम का एक करोड़ डॉलर आमदनी का लक्ष्य

Monday, May 30, 2016 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: मकानों की आनलाइन खरीद बिक्री एवं किराए पर लेन-देन का मंच संचालित करने वाली हाऊसिंग डॉट कॉम को मौजूदा वित्त वर्ष में एक करोड़ डॉलर की आमदनी होने का अनुमान है। 

 

गौरतलब है कि इस कम्पनी ने सॉफ्टबैंक समेत कई अन्य निवेशकों से कुल 10 करोड़ डॉलर का कोष जुटाया है और हाल ही में इसने अपने कारोबार का पुनर्गठन किया है।  पिछले साल नवंबर में कम्पनी ने अपने उत्पादों को बाजार में चढाने का निर्णय किया जो इसके पुनर्गठन का हिस्सा है।  

 

कम्पनी ने एक बयान में कहा कि हाऊसिंग डॉट कॉम ने जनवरी में जो उत्पाद पेश किए उन्हें लोगों की आेर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और महीने दर महीने उसकी आय में 200 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है। कम्पनी इस वित्त वर्ष में एक करोड़ डॉलर की आमदनी करने के राह पर है।   

 

कम्पनी के सीईआे जैसन कोठारी ने कहा कि कम्पनी भविष्य में कम्पनी की आय की स्थिति और मजबूत होगी। कम्पनी का कहना है कि उसके मंच पर 11,000 डेवलपर और 18,000 ब्रोकर सक्रिय हैं। 

Advertising