कोविड-19 से होटल उद्योग हलकान, जनवरी-मार्च में प्रति कमरा कमाई 29% तक घटी

Wednesday, May 13, 2020 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी के चलते देश के 11 बड़े शहरों में होटल उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके चलते इस साल जनवरी-मार्च में प्रति कमरा कमाई 29 प्रतिशत तक घट गई। जेएलएल इंडिया के मुताबिक 11 शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, पुणे और कोलकाता में- कमरों के भरे होने का स्तर 5-17 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि प्रति कमरा आय में 13-29 प्रतिशत तक कमी आई। 

प्रॉपर्टी सलाहकार जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020 की पहली तिमाही में घरेलू होटल और आतिथ्य क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ। आंकड़ों के मुताबिक सभी 11 शहरों में कमरों के भरे होने और कमरों से कमाई, दोनों में कमी हुई। 

jyoti choudhary

Advertising