बजट 2018: जानिए क्या है रोजगार को लेकर युवाओं की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर युवाओं को भी काफी उम्मीदें है। युवा रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ शिक्षा, बिजनेस के क्षेत्र को सुगम और सरल करने वाला बजट चाहते हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली की पोटली से नई राह खोलने को लेकर आशाएं रखते हैं। वहीं, बेटियां भी सरकार से अपने हक के लिए मांग कर रही हैं। युवा वर्ग ने कहा कि युवाओं को रोजगार की ओर उन्मुख करने वाला बजट पेश होना चाहिए। शिक्षा, नौकरी के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ होना बाकी है। इस बार आम बजट में उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

लड़कियों की सुरक्षा के उठाने होंगे कदम
उनका कहना है कि सरकार 10वीं तक शिक्षा अनिवार्य करना चाहती है, लेकिन यह कम से कम 12वीं तक होना चाहिए, जो छात्र-छात्राएं अपने गांव, शहर से बाहर शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। उनके लिए सरकार को आवागमन मुफ्त करना चाहिए। ताकि युवा वर्ग अधिक रूप से शिक्षित बन सके। नौकरी, कारोबार को भी बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। लड़कियों की शिक्षा के साथ सुरक्षा के लिए सरकार को विशेष कदम उठाने चाहिए। बेटियों के लिए घोषणाएं करने से अधिक उन पर काम होना चाहिए। स्कूल, कॉलेजों की फीस पर लगाम लगना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई आसान हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News