होंडा मोटरसाइकिलः बिक्री 20% गिरी

Thursday, Jan 05, 2017 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के कारण गत साल दिसंबर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की बिक्री 20.27 फीसदी घटकर 2,31,654 इकाई रह गई। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाई.एस. गुलेरिया ने कहा नोटबंदी से दिसंबर में लगातार दूसरे महीने ग्राहकों की धारणा कमजोर रही तथा घरेलू दुपहिया उद्योग की बिक्री 80 महीने के निचले स्तर 9.09 लाख इकाई पर आ गई।

कंपनी की बिक्री दिसंबर 2015 की 2,90,540 इकाई से 58,886 इकाई घटकर दिसंबर 2016 में 2,31,654 इकाई रह गई। हालांकि, उसका निर्यात 66 प्रतिशत बढ़कर 26,602 पर पहुंच गया।  कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2016 में उसने कुल 49,88,512 वाहन बेचे और उसकी वृद्धि दर दुपहिया वाहन उद्योग के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक रही। 

Advertising