Honda बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकि‍ल कंपनी, Bajaj को छोड़ा पीछे

Thursday, May 04, 2017 - 12:50 PM (IST)

नई दि‍ल्‍ली: देश की मोटरसाइकि‍ल मार्केट में एक बार फि‍र रफ्तार पकड़नी शुरू की है। इस तेजी में हीरो मोटोकॉर्प अब भी नंबर वन पॉजि‍शन पर है वहीं, होंडा मोटरसाइकि‍ल एंड स्‍कूटर इंडि‍या (HMSI) ने बजाज ऑटो को पीछे छोड़ दि‍या है। होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकि‍ल कंपनी बन गई है जबकि‍ बजाज ऑटो तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

अप्रैल में HMSI की डोमेस्‍टि‍क सेल्‍स 1.83 लाख यूनि‍ट्स रही इसमें सालाना आधार पर 22 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। कंपनी की टोटल सेल्‍स ऑल टाइम रि‍कॉर्ड लेवल 5.7 लाख यूनि‍ट्स हो गई। यह आंकड़ा पि‍छले साल की समान अवधि‍ से 34 फीसदी ज्‍यादा है, इसके अलावा, होंडा स्‍कूटर्स की सेल्‍स पहली बार एक माह के दौरान 3.5 लाख यूनि‍ट्स रही, इसमें 40 फीसदी की ग्रोथ देखने को मि‍ली है।बजाज ऑटो ने बी.एस.ई. को दी जानकारी में कहा कि‍ कंपनी की डोमेस्‍टि‍क सेल्‍स अप्रैल में 1.61 लाख यूनि‍ट्स रही इसमें सालाना आधार पर 14 फीसदी की गि‍रावट आई है। 

Advertising