हौंडा ने लांच कि‍या CITY का नया मॉडल, कीमत 8.49 लाख

Tuesday, Feb 14, 2017 - 02:06 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः हौंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर सेडान सि‍टी के नए मॉडल को लांच कर दि‍या है। इसकी शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम दि‍ल्‍ली) रखी गई है। कंपनी ने इसे 5 वेरिएंट: S, SV, V, VX और ZX में उतारा है। 2014 के बाद हौंडा ने अब अपनी इन कार को नए अवतार में इसे लांच किया है।

दूसरे फीचर्स के बारे में
इंजन : 1.5 लीटर i-VTEC पैट्रोल और डीजल 
पावर : 118 बीएचपी (पैट्रोल), 99 बीएचपी (डीजल) 
टॉर्क : 145 एनएम (पैट्रोल), 200 एनएम (डीजल)

पावर स्पेसिफिकेशन:
- पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2017 हौंडा सिटी के फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा हौंडा सिटी वाला ही इंजन मिल सकता है।
- इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलैंडर i-VTEC पैट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 117bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन 100bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा।
- पैट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT से लैस किया जाएगा और डीजल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
- भारत में लांच होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मारुति सियाज, फॉक्सवैगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा।

ज्‍यादा सेफ है नई सि‍टी  
-हौंडा सि‍टी में कई सेफ्टी फीचर्स शामि‍ल कि‍ए गए हैं। 
-डुबल एसआरएल एयरबैग्‍स
-चार एयरबैग्‍स 
-एंटी लॉक ब्रेक सि‍स्‍टम (एबीएस) के साथ इलैक्‍ट्रॉनि‍क ब्रेक डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन 
-प्री-टेंशनर थ्री प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट्स 
-होंडा एसीई बॉडी स्‍ट्रक्‍चर 

Advertising