होंडा की कार खरीदना होगा महंगा, 35000 रुपए तक बढ़ेंगे दाम

Tuesday, Jul 10, 2018 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से अगस्त से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 35,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी की योजना अपनी कारों के दाम 10,000 रुपए से 35,000 रुपए तक बढ़ाने की है।



1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें
एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा, ‘‘उत्पादन लागत पर बढ़ते दबाव, पिछले कुछ माह के दौरान सीमाशुल्क वृद्धि और ऊंची ढुलाई दरों की वजह से हमें अपनी कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। यह मूल्यवृद्धि एक अगस्त से लागू होगी।’’ गोयल ने कहा कि हाल में पेश नई अमेज के शुरुआती मूल्य में अगस्त से संशोधन किया जाएगा। एचसीआईएल हैचबैक ब्रियो से लेकर अकॉर्ड हाइब्रिड बेचती है। ब्रियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.73 लाख रुपए और अकॉर्ड हाइब्रिड की 43.21 लाख रुपए है।

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए थे दाम
अप्रैल में लग्जरी कार कंपनियों ऑडी, जेएलआर और मर्सिडीज बेंज ने सीमा शुल्क वृद्धि की वजह से अपनी कारों के दाम एक से 10 लाख रुपए तक बढ़ाए थे। हुंदै मोटर ने भी जून से अपनी कारों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाए हैं।       
 

Supreet Kaur

Advertising