Honda ने 77,954 कारों को रिकॉल करने का किया ऐलान, फ्यूल पंप में आई दिक्कत

Saturday, Apr 17, 2021 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः होंडा कार्स इंडिया लि (HCIL) ने देश भर से कुछ मॉडल्स की 77,954 कारों को वापस मंगाने का ऐलान किया है। इन कारों में फॉल्टी फ्यूल पंप्स को रिप्लेस करने के लिए रिकॉल का ऐलान किया गया है। इन गाड़ियों में लगे फ्यूल पंप्स में डिफेक्टिव इंपेलर्स हो सकते हैं जो समय बीतने पर इंजन के बंद होने या स्टार्ट न होने जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय अर्थव्यवस्था पिछली कोरोना वायरस लहर से बेहतर स्थिति में: CEA

इस रिकॉल के फैसले से अमेज, 4th generation City, डब्ल्यूआर-वी, जैज, Civic, BR-V और CRV के मॉडल्स की गाड़ियों पर प्रभाव पड़ेगा जिनकी मैन्युफैक्चरिंग जनवरी 2019 से लेकर सितंबर 2020 के बीच हुई हो। रिप्लेसमेंट एचसीआईएल की देश भर में किसी भी डीलरशिप पर बिना कोई कीमत लिए किया जाएगा और यह प्रक्रिया 17 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगी। सभी गाड़ी मालिकों से अलग-अलग संपर्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अदार पूनावाला की अमेरिका से अपील, वैक्सीन के कच्चे माल पर से रोक हटाएं 

इन मॉडल्स की गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला

  • जनवरी-अगस्त 2019 के बीच मैन्युफैक्चर की गई एमेज की 36,086 यूनिट्स
  • जनवरी-सितंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर हुई चौथी पीढ़ी की सिटी की 20,248 यूनिट्स
  • WR-V के 7871 यूनिट्स जिन्हें जनवरी-अगस्त 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर किया गया
  • जनवरी-अगस्त 2019 के बीच मैन्युफैक्चर किए गए Jazz के 6235 यूनिट्स
  • जनवरी-सितंबर 2019 के बीच मैनुफैक्चर किए गए सिविक की 5170 यूनिट्स
  • जनवरी-अक्टूबर 2019 के बीच प्रोड्यूस किए गए बीआर-वी के 1737 यूनिट्स
  • जनवरी2019- सितंबर 2020 के बीच मैनुफैक्चर किए गए सीआरवी के 607 यूनिट्स को रिकॉल किया गया

यह भी पढ़ें- IndiGo ने किया बड़ा ऐलान, 30 अप्रैल तक बुकिंग चेंज करवाने पर नहीं लगेगा चार्ज

पिछले साल जून में हुआ था रिकॉल
कंपनी ने पिछले साल जून में भी 65,651 गाड़ियों को रिकॉल किया था जिसमें एमेज, सिटी और जैज शामिल था। जून 2020 में रिकॉल के फैसले के 2018 में प्रोड्स हुई गाड़ियों को फॉल्टी फ्यूल पंप्स के चलते रिकॉल का फैसला किया गया था। इस इनीशिएटिव के तहत कंपनी ने एमेज के 32,498 यूनिट्स, सिटी के 16,434 यूनिट्स, जैज के 7,500 यूनिट्स, WR-V के 7057 यूनिट्स, बीआर-वी के 1622 यूनिट्स, ब्रिओ के 360 यूनिट्स और सीआर-वी के 180 यूनिट्स को रिकॉल किया गया था।

jyoti choudhary

Advertising