मांग में सुधार के कारण आठ शहरों में 15-20% बढ़ सकती है घरों की बिक्री

Wednesday, Nov 17, 2021 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्लीः मांग में तेजी और आवास ऋण पर निचली ब्याज दरों के कारण चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 15-20 प्रतिशत बढ सकती है। संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर ने मंगलवार को यह अनुमान जताया। 

कैलेंडर वर्ष, 2020 के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 47 प्रतिशत घटकर 1,82,639 इकाई रह गई, जो 2019 में 347,586 इकाई थी। यह कमी कोविड-19 महामारी के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते हुई थी। प्रॉपटाइगर की रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल क्यू3 2021' के अनुसार मौजूदा कैलेंडर वर्ष की जनवरी-सितंबर अवधि के दौरान आवासीय बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,38,051 इकाई हो गई, जो 2020 की इसी अवधि में 1,23,725 इकाई थी। 

jyoti choudhary

Advertising