प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री अप्रैल-जून में 15 प्रतिशत बढ़ी

Tuesday, Jul 10, 2018 - 12:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून की अवधि में पिछली जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में घरों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रियल एस्टेट कंसल्टैंसी फर्म प्रोपइक्विटी द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में देश के शीर्ष शहरों में घरों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो 49,945 इकाइयों की रही जबकि इसकी पिछली तिमाही में 43,346 इकाइयों की बिक्री हुई थी। यह अध्ययन गुरुग्राम, नोएडा, मुम्बई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, ठाणे और चेन्नई में किया गया।

प्रोपइक्विटी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर जासुजा ने बताया कि देश भर में रियल एस्टेट हाऊसिंग बाजार इस तिमाही (अप्रैल-जून) में सतत् मजबूत हो रहा है। पुराने इंवैंट्री की बिक्री हो रही है तथा कई नई परियोजनाएं लांच हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में नए लांच में तेजी आई है और आगे भी सकारात्मक रुझान जारी रहने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक 2019 की दूसरी तिमाही में नए लांच में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पहली तिमाही में 34,356 इकाइयां थीं और दूसरी तिमाही में 35,211 इकाइयां रहीं।

Supreet Kaur

Advertising