ग्रेटर कोलकाता में घरों का पंजीकरण मई में तीन गुना होकर 4,233 इकाई पर

Wednesday, Jun 22, 2022 - 12:22 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र में मई के दौरान आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण तीन गुना से अधिक होकर 4,233 इकाइयों पर पहुंच गया। नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मई, 2021 में क्षेत्र में 1,281 आवासीय इकाइयों का पंजीकरण हुआ था। इस साल अप्रैल में ग्रेटर कोलकाता में कुल 3,280 आवासीय इकाइयों का पंजीकरण हुआ। 

पंजीकरण का यह आकंड़ा प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों में किए गए लेनदेन और सभी आकार की आवासीय संपत्तियों का है। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘जुलाई, 2021 से लागू स्टाम्प शुल्क छूट का पश्चिम बंगाल में घरों की बिक्री पर अच्छा प्रभाव पड़ा है। पिछले 11 माह में ग्रेटर कोलकाता में 40,000 से अधिक घरों का पंजीकरण हुआ है। बिक्री में बढ़ोतरी से शहर के आवास बाजार को समर्थन मिला है।'' 
 

jyoti choudhary

Advertising