गृह मंत्रालय ने एयर इंडिया के मनोनीत सीईओ कैम्पबेल विल्सन को सुरक्षा मंजूरी दी

Tuesday, Jul 26, 2022 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने एयर इंडिया के मनोनीत मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी दे दी है। इसके साथ उनके लिए एयरलाइन की बागडोर संभालने का रास्ता साफ हो गया है। टाटा संस ने 12 मई को विल्सन को एयर इंडिया का सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी। 

वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि गृह मंत्रालय ने विल्सन को सुरक्षा मंजूरी दे दी है। इस बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। नागर विमानन नियमों के तहत एयरलाइन के मुख्य अधिकारियों की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी जरूरी है। विल्सन स्कॉट एयर की पूर्ण अनुषंगी सिंगापुर एयरलांइस के सीईओ रहे हैं। उन्होंने कनाडा, हांगकांग और जापान में एयरलाइन कंपनियों के साथ भी काम किया है। 

jyoti choudhary

Advertising