शेयर बाजार में ‘रामनवमी’ पर अवकाश

Tuesday, Apr 04, 2017 - 11:15 AM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और मुद्रा बाजार आज ‘रामनवमी’ के अवसर पर बंद रहे। थोक अनाज, तेल-तिलहन, चीनी, धातु, कपास और सर्राफा बाजारों में भी आज ‘रामनवमी’ के उपलक्ष्य में कारोबार बंद रहा। 

सोमवार को नए वित्त 2017-18 के पहले दिन की शानदार शुरूआत हुई। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह से सैंसेक्स और निफ्टी दोनों ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। सैंसेक्स 289.72 अंक यानि 0.98 फीसदी बढ़कर 29,910.22 अंक पर और निफ्टी 64.10 यानि 0.70 फीसदी बढ़कर 9,237.85 अंक की तेजी के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.78 फीसदी और स्मॉलकैप 1.23 फीसदी की बढ़त हुई है।

इन शेयरों में तेजी 
सोमवार के कारोबार में सैंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एलएंडटी के शेयर में 5.26 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा आर.आई.एल., डॉ रेड्डीज, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, गेल, एच.डी.एफ.सी.,एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एच.यू.एल., मारुति, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और टाटा स्टील के स्टॉक्स 3.94-0.56 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में गिरावट 
वहीं भारती एयरटेल, विप्रो, इन्‍फोसिस, बजाज ऑटो, एन.टी.पी.सी., टी.सी.एस., लूपिन, एच.डी.एफ.सी. बैंक, हीरो मोटो, पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।

आर.आई.एल. 3.9 फीसदी चढ़कर बंद 
सैंसेक्स की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का योगदान रहा। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 3.94 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। स्टॉक में तेजी कंपनी कंपनी द्वारा प्राइम मेंबरशिप के अंतर्गत सस्ते डाटा ऑफर लेने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तक किए जाने से आई है।
 

Advertising