टेलिकॉम सैक्टर को ये कंपनी कह रही अलविदा, बिजनस हुआ ठप्प

Tuesday, Feb 20, 2018 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्लीः टेलिकॉम सैक्टर में जियो के आ जाने से हर कंपनी को नुक्सान हो रहा है। जियो ने अपने ग्राहकों को इतने सस्ते प्लान दिए है कि हर कोई इस पहल दे रहै हा। एेयरटेल और जियो में कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहको को एक से बढ़कर एक प्लान दे रही है। इसी बीच टेलिकॉम सैक्टर को एक कंपनी अलविदा कह रही है।  बहुत जल्द ही टेलिकॉम कंपनी एयरसेल बंद हो सकती है। खबरों के मुताबिक इस कंपनी को जल्द ही दिवालिया घोषित किया जा सकता है।

कंपनी बंद होने से लगभग 5000 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी के ऊपर 15,500 करोड़ रुपए का लोन है। कंपनी ने एनसीएलटी के सामने दिवालिया घोषित किए जाने का मामला फाइल कर दिया है और कंपनी के बोर्ड को भी भंग कर दिया गया है। अब करदाताओं ने कंपनी से पैसे मांगने भी शुरू कर दिए हैं, लेकिन कंपनी के पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक अब कंपनी के पास अपने बिजनेस को जारी रखने के लिए पैसे नहीं हैं। हालाँकि इस मामले में एयरसेल ने आधिकारिक तौर पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

Advertising