हिंदुस्तान जिंक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 4,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

Tuesday, Sep 22, 2020 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः वेदांता समूह की अनुषंगी कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल द्वारा गठित समिति ने डिबेंचर के जरिए 4,000 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। एचजेडएल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मंगलवार को निदेशकों की समिति की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। 

इसमें कहा गया है, ‘‘अधिकृत निदेशकों की समिति ने दस-दस लाख रुपए अंकित मूल्य के 40,000 असुरक्षित, सूचीबद्ध, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निजी नियोजन आधार पर पेश करने को मंजूरी दे दी।'' इसके जरिए 4,000 करोड़ रुपए तक जुटाने का लक्ष्य है। अधिक अभिदान मिलने पर 1,000 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त बोलियां रखने का विकल्प रखा गया है। वेदांता लि. की एचजेडएल में 64.9 प्रतिशत हिससेदारी है जबकि 29.5 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है।  

jyoti choudhary

Advertising