भारत को सालाना हो रहा है 100 अरब डॉलर का नुकसान, जानिए क्यों?

Sunday, Oct 16, 2016 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली: बुनियादी ढांचे में इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे में जंग लगने के कारण भारत को हर साल 100 अरब डॉलर (6 लाख करोड़ रुपए से अधिक) का नुकसान होता है और लोहे के ढांचे पर जस्ते की परत चढ़ाकर इससे बचा जा सकता है।  

भारत की जीडीपी 2000 अरब डॉलर 
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एच.जेड.एल.) के सीईआे सुनील दुग्गल ने न्यूज एजैंसियों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोहे के बुनियादी ढांचे को जंग के कारण भारत को हर साल जी.डी.पी. के 4-5 प्रतिशत का नुकसान होता है। भारत की जी.डी.पी. लगभग 2000 अरब डॉलर की है।   
 

दुग्गल ने कहा कि बुनियादी ढांचे के लिहाज से पश्चिमी देश बहुत आगे हैं जिन्होंने पुल, राजमार्ग, सार्वजनिक इकाइयों, मेट्रो स्टेशन व हवाई अड्डों के इस्पात ढांचे पर जस्ते की परत चढाना अनिवार्य कर दिया है। इससे बुनियादी ढांचा मजबूत व टिकाऊ होता है। उन्होंने इस संबंध में पेंसिलवेनिया, अमरीका में एथेंस पुल व मिशिगन में कर्टिस रोड पुल का जिक्र किया और कहा कि परत चढ़े इस्पात के इस्तेमाल वाले बुनियादी ढांचे की उम्र अपेक्षाकृत लंबी होती है।
 

Advertising