Hindalco को 320.6 रुपए करोड़ का मुनाफा

Monday, Feb 13, 2017 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को को 320.6 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को को 32.7 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को की स्टैंडअलोन आय 13.8 फीसदी बढ़कर 9915 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को की स्टैंडअलोन आय 8716 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंडाल्को का स्टैंडअलोन एबिटडा 675.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1185 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंडाल्को का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 7.7 फीसदी से बढ़कर 11.9 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को का टैक्स खर्च 139 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हिंडाल्को को 5.8 करोड़ रुपए का टैक्स क्रेडिट हासिल हुआ था। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में हिंडाल्को की अन्य आय 183.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 220 करोड़ रुपए रही है।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में हिंडाल्को के एल्युमीनियम कारोबार की आय 4529 करोड़ रुपए से बढ़कर 4917 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में हिंडाल्को के एल्युमीनियम कारोबार का एबिट 354 करोड़ रुपए से बढ़कर 876 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में हिंडाल्को के कॉपर कारोबार की आय 4190 करोड़ रुपए से बढ़कर 5000 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में हिंडाल्को के कॉपर कारोबार का एबिट 352.2 करोड़ रुपए से घटकर 329.5 करोड़ रुपए रहा है।

मदरसन सूमी का शुद्ध मुनाफा 28.24 प्रतिशत बढ़ा  
ऑटो कल पुर्जा बनाने वाली कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (एमएसएसएल) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 29.24 प्रतिशत बढ़कर 547.32 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी को पूर्व वर्ष की समान अवधि में 426.77 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय 12.48 प्रतिशत बढ़कर 10,796.9 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 9,598.35 करोड़ रुपए थी। एमएसएसएल के अध्यक्ष विवेक चांद सहगल ने कहा कि कंपनी ने सभी क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि दिखाई है अब तक की किसी भी तिमाही के मुकाबले सर्वाधिक आय और मार्जिन हासिल की है। 

Advertising