हाइक से रोज भेजे जाते हैं एक अरब मैसेज

Wednesday, Dec 02, 2015 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्लीः मैसेजिंग एप्प और तेजी से बढऩे वाली इंटरनैट कंपनी हाइक ने दावा किया है कि उसके एप्प से प्रतिदिन एक अरब संदेश भेजे जाते हैं।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस प्रकार हर महीने एप्प के जरिए 30 अरब मैसेज भेजे जाते हैं। उसने यह उपलब्धि महज 3 महीने में हासिल की है। उसने कहा कि सितंबर 2014 तक हर महीने भेजे जाने वाले संदेशों की संख्या 10 अरब थी जो अगस्त 2015 में बढ़कर 20 अरब और नवंबर 2015 में बढ़कर 30 अरब पर पहुंच गई। उसने कहा कि संदेशों के आदान-प्रदान में एप्प के नए संस्करण ''हाइक 4.0'' की लांचिंग के बाद से तेजी आई है। इसके जरिए 100 लोग एक साथ कॉल कर सकते हैं। एप्प का यह संस्करण गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप्प स्टोर पर उपलब्ध है।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मित्तल ने कहा, "हम लोग रोजाना एक अरब मैसेजों का आदान-प्रदान करवा रहे हैं। यह छोटी उपलब्धि नहीं है। हम उम्मीद के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।"

Advertising