यहां इन्फोसिस से बहुत आगे निकला हाइक

Friday, Aug 19, 2016 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः मैसेजिंग एप्प हाइक, वीचैट, टेंसेंट और फॉक्सकॉन से कमाई के मामले में करीब 1,172 करोड़ रुपए आगे निकल गया है। हाइक भारत का सबसे तेज ग्रोथ करने वाला टेक स्टार्टअप बन गया है जिसने कम समय में यूनिकॉर्न स्टेटस हासिल किया है।

 

नई दिल्ली से शुरू होने वाले इस स्टार्टअप को सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने में तीन साल और 8 दिन का वक्त लगा। हाइक ने एक अरब डॉलर के लक्ष्य को न सिर्फ हासिल किया बल्कि इसे पार भी कर लिया।

 

इस उपलब्धि को हासिल करने में भारत की कम्पनी फ्लिपकार्ट को 5 साल का वक्त लगा था। देश में सबसे बड़ी टैक्सी सर्विस की कंपनी ओला को भी यूनिकॉर्न स्टेटस मिलने में लगभग साढ़े 4 साल का समय लगा था। इसी तरह भारत की बड़ी इंटरनैट कम्पनियों, जैसे मेकमाइट्रिप को 10 से 15 साल यहां तक पहुंचने में लग गए थे। वहीं इन्फोसिस को 18 साल का वक्त लग गया था।

Advertising