आवासीय बाजार में तेजी, पहली तिमाही में हैदराबाद और चेन्नई से ज्यादा बिक्री

Monday, Apr 23, 2018 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः दक्षिण भारतीय शहरों के संपत्ति बाजार में आवासों की मांग के लिहाज से बेंगलुरु एक प्रमुख शहर बनकर उभरा है। आवासों की बिक्री के मामले में इसने जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में चेन्नई और हैदराबाद को पछाड़ दिया है। एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में आवासीय मांग की बढ़ोत्तरी में सबसे अहम भूमिका सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप क्षेत्र की रही है।

समीक्षावधि में बेंगलुरु में 11,500 आवासों की बिक्री दर्ज की गई। जबकि इसी अवधि में हैदराबाद में 3,800 और चेन्नई में 2,300 मकान बिके। इसी अवधि में बेंगलुरु में 6,800 नए आवासों की परियोजनाएं पेश की गईं जबकि हैदराबाद में 2,600 और चेन्नई में 2,100 आवास की योजनाएं पेश की गईं। एनारॉक का कहना है कि संपूर्ण भारत के स्तर पर भी बेंगलुरु का आवास बाजार दूसरे स्थान पर है। इससे ऊपर सिर्फ मुंबई महानगर क्षेत्र का स्थान है।  

jyoti choudhary

Advertising