स्टर्लिंग बायोटेक मामले में आरोपी हितेश पटेल अल्बानिया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टर्लिंग बायोटेक समूह के 8,100 करोड़ रुपए के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी हितेश पटेल को अल्बानिया में हिरासत में ले लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी इंटरपोल नोटिस कबाद पटेल को हिरासत में लिया गया है।  शुक्रवार को अधिकारियों से मिली जानकारी मुताबिक पटेल को अल्बानिया के विधि प्रवर्तन अधिकारियों ने 20 मार्च को तिराना में गिरफ्तार किया है।

सूत्रो का कहना है कि पटेल बैंक ऋण धोखाधडी़ मामले में एक शामिल है। वह मामले के मुख्य आरोपियों संदेसरा भाइयों नितिन एवं चेतन संदेसरा का रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि पटेल को जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय ने पटेल के खिलाफ 11 मार्च को इंटरपोल नोटिस जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि पटेल संदेसरा की छद्म कंपनियों के लिए च्डमीज् निदेशक लाने का काम करता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News