1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे Hero के स्कूटर और बाइक, कंपनी ने बढ़ाए दाम

Tuesday, Dec 10, 2019 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप आने वाले समय में स्कूटर और बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने समीक्षा के बाद एक जनवरी 2020 से वाहनों की एक्स शोरुम कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से कंपनी के सभी मॉडल की कीमत 2000 रुपए तक बढ़ जाएगी।

मारुति सुजुकी ने बढ़ाए दाम
हाल ही में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी से अपनी सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि किस मॉडल की कितने दाम बढ़ेगी। इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नही किया है।

ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम
मारुति सुजुकी के अलावा महिंद्रा, टोयोटा, टाटा मोटर्स और अन्य कार निर्माताओं कंपनियों ने भी कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया था। इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प के कीमत बढ़ाने के बाद देश की अन्य दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी भी अपने मॉडल के दाम में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती हैं।

Supreet Kaur

Advertising