अब नहीं मिल सकेगी Hero MotoCorp की ये बाइक्स, जानिए क्यों?

Friday, Jun 09, 2017 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने विभिन्न मॉडलों और संस्करणों का उत्पादन चरणबद्ध तरीके से बंद कर रही है। इसके पीछे कंपनी की योजना अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को फिर से तैयार करना है ताकि भविष्य की वृद्धि को देखते हुए वह प्रीमियम श्रेणी की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके।

बंद की इन मॉडल्स की बिक्री
इस बात की पुष्टि करते हुए कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने हाल के महीनों में इग्निटर, हंक और एच.एफ. डॉन मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया है और मैस्ट्रो स्कूटर, पैशन एक्सप्रो, स्प्लेंडर प्रो क्लासिक और करिज्मा आर मोटरसाइकिल के वैरिएंट की बिक्री बंद कर दी है।

स्कूटर एवं प्रीमियम श्रेणी की बाइक पर फोकस
अधिकारी ने कहा, वर्तमान में हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के पुनर्संगठन एवं एकीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दे रह हैं और हमारा अधिक ध्यान स्कूटर एवं प्रीमियम श्रेणी पर है। उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत कंपनी पहले ही अपने मौजूदा मॉडलों के नए संस्करण बाजार में उतार चुकी है जिनमें ग्लैमर, मैस्ट्रो एज, डुएट और प्लेजर शामिल हैं।

6 नए मडॉल लांच करने की तैयारी
मोटरसाइकिल के 100 और 150 सी.सी. के बाजार में पहले से 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली हीरो मोटोकॉर्प की योजना चालू वित्त वर्ष में आधा दर्जन नए उत्पाद पेश करने की है। अधिकारी ने कहा, दो नए मॉडल सिंतबर के त्यौहारी मौसम में बाजार में पेश किए जाएंगे वहीं ऑटो एक्सपो-2018 में हम 200 सीसी की एक नयी मोटरसाइकिल पेश करेंगे।

Advertising