Hero Motocrop का शुद्ध मुनाफा 24 प्रतिशत घटकर 730 करोड़ रुपए रहा

Saturday, Apr 27, 2019 - 12:25 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को वित्तीय वर्ष में नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 31 मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा 24.5 प्रतिशत घटकर 730.32 करोड़ रुपए रह गया।  कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिये दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 32 रुपए प्रति शेयर (1600 प्रतिशत) का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

कंपनी का कहना कि 2018-19 की मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली कुल आय घटकर 8,049.18 करोड़ रुपए रह गई है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,730.54 करोड़ रुपए थी।  पिछले साल में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,384.87 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया थी। जोकि वित्तीय वर्ष 2017-18 के 3,697.36 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे से 8.45 प्रतिशत कम है। कंपनी ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 में 78,20,745 मोटरसाइकिल बेची जबकि इससे पिछले साल कंपनी ने 75,87,154 मोटरसाइकिलें बेचीं थी। 

Yaspal

Advertising