हीरो मोटो कार्प ने अर्जेन्टीना में रखा कदम, पेश की 125cc की बाइक

Friday, Jan 13, 2017 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की दोपहिया कंपनी हीरो मोटो कार्प ने अर्जेन्टीना के बाजार में कदम रखा। कंपनी ने आक्रमक वैश्विक विस्तार योजना के तहत 125सीसी की बाइक पेश की है। कंपनी ने दक्षिण अमरीकी देश में अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए अर्जेन्टीना के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो सिमोन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। सिमोन फिलहाल स्पेन के क्लब एटलेटिको डी मैड्रिड के कोच हैं।  

हीरो मोटो कार्प के प्रबंध निदेशक तथा सीईआे पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर हमारी नई मोटरसाइकिल की पेशकश हमारे लिए अर्जेन्टीना तथा लातिन अमरीका के महत्व को रेखांकित करता है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा कि दक्षिण अमरीका कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यह इस तथ्य से साबित होता है कि विदेश में पहला कारखाना कोलंबिया में लगाया गया है।   

मुंजाल ने कहा, ‘‘अर्जेन्टीना में हमारे परिचालन के प्रति प्रतिबद्धता के साथ हम अब क्षेत्र में अपनी उपस्थिति उल्लेखनीय रूप से बढ़ा रहे हैं। हम यहां अपने प्रमुख उत्पादों के जरिए बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देंगे।’’ 

Advertising