जानिए एक साल में किन स्टॉक्स ने किया सबसे ज्यादा निराश ?

Saturday, Oct 29, 2016 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः दीवाली से दीवाली तक सैंसेक्स और निफ्टी ने निवेशकों को भले ही पॉजिटिव रिटर्न दिया है, लेकिन इस दौरान ऐसे स्टॉक्स की कमी नहीं है, जिसमें निवेशकों ने अपनी आधी से ज्यादा कमाई गंवा दी। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे स्टॉक्स जिसमें निवेशकों को इस दौरान काफी नुकसान उठाना पड़ा। 

 एस डी एल्युमीनियम (83% की गिरावट)
पैकेजिंग सेक्टर की कंपनी एस डी एल्युमीनियम के स्टॉक में पिछली दीवाली से इस दीवाली तक 83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान स्टॉक 320 के स्तर से घट कर 54 के स्तर पर आ गया है। इस साल जनवरी में ही रेटिंग एजेंसी केयर ने कंपनी की रेटिंग घटा दी थी ,जिसके बाद स्टॉक सिर्फ तीन दिन में 40 फीसदी टूट गया है।

सीसीएल इंटरनेशनल (79% की गिरावट)  
सीमेंट सेक्टर की कंपनी सीसीएल इंटरनेशनल का स्टॉक 79 फीसदी गिर चुका है। इस दौरान स्टॉक 159 से घटक 33.6 के स्तर पर पहुंच गया है। पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले क्वार्टर के मुकाबले 90 फीसदी घट गया है। वहीं कंपनी की सेल्स पिछले क्वार्टर के मुकाबले 33 फीसदी गिरकर 19.86 फीसदी रही है। 

ट्री हाउस (87% का नुकसान) 
ट्री हाउस के स्टॉक में 87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यानि इस स्टॉक में पिछली दीवाली पर लगाई गए 1 लाख रुपए फिलहाल 13 हजार रुपए रह गए हैं। स्टॉक इस दौरान 249 के स्तर से घटकर 33 के स्तर पर आ गया है। मॉर्गेन स्टैनली ने इसी साल मई में ही कंपनी से अपनी हिस्सेदारी घटा दी थी। जिसके बाद स्टॉक सिर्फ 2 दिन में ही 26 फीसदी टूट गया था। साल 2015-16 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 89 फीसदी की गिरावट रही थी। वहीं मार्जिन में भी तेज गिरावट दर्ज हुई। 

मंधाना इंडस्ट्रीज (70% की गिरावट)
टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी मंधाना इंडस्ट्रीज के स्टॉक में पिछली दीवाली से लेकर इस दीवाली तक 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान स्टॉक कीमतें 95.56 से घटकर 28.5 के स्तर पर आ गई है। इस साल स्टॉक में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिला है। 22 मार्च 2016 को स्टॉक 127.31 के साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, 25 जुलाई 2016 को स्टॉक 17.31 के साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। 

आइडिया सेल्युलर (41% की गिरावट) 
पिछली दीवाली से इस दीवाली के बीच आइडिया सेल्युलर के स्टॉक में 41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। स्टॉक इस दौरान 129 के स्तर से घटकर 76 के स्तर पर आ गया है। पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 74 फीसदी घटकर 220 करोड़ रुपए रहा है। 

एबीजी शिपयार्ड (61% की गिरावट)
शिपिंग सेक्टर की कंपनी एबीजी शिपयार्ड के स्टॉक में 61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी पर 16397 करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ बना हुआ है। इसके साथ ही लोन रिपेमेंट को लेकर भी मुश्किलों से गुजर रही है। कर्ज देने वाले बैंकों के समूह ने कर्ज के आधे हिस्से को इक्विटी में बदलने का प्रस्ताव दिया है। इससे बैंक समूह के पास कंपनी का मैनेजमेंट आ सकता है। कंपनी का पहले क्वार्टर में घाटा बढ़कर 948 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले क्वार्टर में कंपनी को 222 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
 

Advertising