भारी बारिश ने बिगाड़ा रसोई का बजट, प्याज 60 रुपए तो अदरक 150 के पार

Monday, Aug 26, 2019 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्लीः प्याज और अदरक के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से रसोई का बजट बिगाड़ गया है। स्थानीय सब्जी मंडियों में प्याज 40 से 60 रुपए और अदरक 150 से 180 रुपए किलो तक बिक रहा है। उत्पादक राज्य कर्नाटक में भी प्याज की कीमतें एक सप्ताह में दोगुनी हो गई हैं। बता दें कि सरकार की ओर से बफर स्टॉक से खुले बाजार में प्याज, दालों और खाद्य तेल की बिक्री के ऐलान और जमाखोरों पर कार्रवाई के आदेश के बावजूद दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद
आजादपुर मंडी के व्यापारियों की मानें तो कई राज्यों में लगातार बारिश से प्याज और अदरक की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में आवक में कमी होने के कारण इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। अदरक और प्याज की अधिकतर आवक महाराष्ट्र, कर्नाटक, नासिक के अलावा कई अन्य राज्यों से है। वहीं प्याज और अदरक के कीमतों में उछाल आने का एक कारण जमाखोरी और मुनाफाखोरी भी है। हालांकि केंद्र सरकार इनके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

जमाखोरों पर नकेल कसने की जरूरत
जानकारों की मानें तो अभी प्याज और अदरक की कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना है। जुलाई में होने वाली प्याज की फसल के बाद किसान और व्यापारी इसे स्टॉक कर लेते हैं। किसान और व्यापारी कीमत बढ़ने का इंतजार करते हैं। कीमत बढ़ने पर धीरे-धीरे स्टॉक निकालते हैं। इस पर सरकार को नकेल कसने की जरूरत है। आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के अनुसार, शुक्रवार को मंडी में 1,619.8 टन प्याज की आवक थी। जिसमें राजस्थान से 672.2 टन, एमपी से 649.3 टन, महाराष्ट्र से 298.3 टन की आवक रही।
 

Supreet Kaur

Advertising