कर्नाटक में हुई भारी बारिश कॉफी उत्पादन घटने की संभावना

Sunday, Sep 16, 2018 - 03:22 PM (IST)

कर्नाटकः कर्नाटक के कॉफी उत्पादक कोडागु, चिक्कमंगलूर और हसन जिलों में भारी बारिश के कारण इस साल काफी का उत्पादन घटने की संभावना है। देश के कुल कॉफी उत्पादन का करीब 70 फीसदी हिस्सा इन जिलों में उत्पादित होता है। चिक्कमंलूर में कॉफी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कॉफी लगाने वाली जगहों पर जमकर बारिश हुई जिससे भूस्खलन भी हुआ। इन इलाकों में पिछले कुछ सप्ताह के दौरान गत साल की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

इसके अलावा ब्लैक रॉट बीमारी से भी कॉफी की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि गत साल कॉफी का उत्पादन 3.16 लाख टन रहा था लेकिन इस बार इसके घटने की संभावना है। बारिश के कारण अभी कॉफी की फसल का अनुमान नहीं किया जा सका है। बारिश खत्म होने के बाद आंकलन करके इस साल के उत्पादन का अनुमान जारी किया जाएगा। 
 

jyoti choudhary

Advertising