चिप शॉर्टेज से मारुति को भारी नुकसान, प्रॉफिट में आई 65% की गिरावट

Wednesday, Oct 27, 2021 - 03:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेमीकंडक्टर क्राइसिस के कारण ऑटो सेक्टर को बहुत नुकसान हुआ है। देश की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति सुजुकी ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी के प्रॉफिट में 65 फीसदी की भारी गिरावट आई है। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 475.30 करोड़ रुपए रहा। सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1371 करोड़ रुपए रहा था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 19298 करोड़ रही। सालाना आधार पर इसमें 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सितंबर 2020 तिमाही में नेट सेल्स 17689 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी के टोटल रेवेन्यू की बात करें तो इसमें 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 20538 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 18744 करोड़ रुपए रहा था।

379541 वाहन बेचे
दूसरी तिमाही में कंपनी कुल 3 लाख 79 हजार 541 वाहन बेची। इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 3 लाख 20 हजार 133 कार बेची गई, जबकि 59408 वाहन निर्यात किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, सेमीकंडक्टर क्राइसिस के कारण मारुति इस तिमाही में 1.16 लाख वाहन तैयार नहीं कर पाई। इस तिमाही में कंपनी के पास पेंडिंग ऑर्डर 2 लाख से ज्यादा थे।

jyoti choudhary

Advertising