शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़

Monday, Dec 21, 2020 - 06:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंग्लैंड सहित यूरोप के कुछ देशों में नए तरह के कोरोना वायरस बेकाबू हो जाने के चलते घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट रही है। नए तरह का कोरोना वायरस पहले के मु​काबले 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। इन घटनाक्रम की वजह से आज शेयर बाजार में निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ गया और जमकर बिकवाली हुई। हर सेक्टर में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1407 अंक टूटकर 45,553.96 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 432 अंक टूटकर 13,328.40 के स्तर पर बंद हुआ है। 

निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़
बाजार की इस भारी गिरावट में निवेशकों को जमकर नुकसान हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपए घट गया है। शुक्रवार 18 दिसंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,85,38,636.70 करोड़ रुपए था। वहीं 21 दिसंबर को यह घटकर 1,78,33,232.91 करोड़ रुपए रह गया यानी निवेशकों की दौलत में करीब 7 लाख करोड़ रुपए की कमी आई।

आज के टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में ओएनजीसी में करीब 10 फीसदी गिरावट रही। इंडसइंड बैंक में 7 फीसदी गिरावट रही है। M&M 6 फीसदी टूटा है। एसबीआई में 6 फीसदी, एनटीपीसी में 6 फीसदी और आईटीसी में 5 फीसदी गिरावट रही है। एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं।

बैंक, ऑटो और मेटल में भारी गिरावट
आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली रही है। निफ्टी के प्रमुख 11 में से सभी 11 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। बैंक और ऑटो इंडेक्स में 4 फीसदी गिरावट रही है। मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट रही है। रियल्टी इंडेक्स भी 4 फीसदी से ज्यादा टूटा है। फार्मा में 3.5 फीसदी, एफएमसीजी में 2.5 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी के करीब गिरावट रही है।

jyoti choudhary

Advertising