PSU शेयरों में आई भारी गिरावट, पिछले 3 सत्रों में निवेशकों के 6.4 लाख करोड़ डूबे

Tuesday, Feb 13, 2024 - 11:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले तीन सत्रों में पीएसयू शेयरों में लगातार गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में 6.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई पर पीएसयू इंडेक्स (PSU Index) में 23 जनवरी के बाद से 12 फरवरी को सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। ये इंडेक्स 1.7 फीसदी फिसले।

पिछले तीन सत्रों में सबसे ज्यादा गिरावट भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में देखने को मिली है। इसके बाद में लिस्ट में दूसरे नंबर पर IRFC का नाम शामिल है। इन दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 40,000 करोड़ से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और एनएचपीसी का स्थान रहा है। इनके मार्केट कैप में लगभग 25,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस अवधि में एनटीपीसी लिमिटेड और ONGC का मार्केट कैप 20,500 करोड़ रुपए फिसल गया है।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स और इंडियन ओवरसीज बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनका मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपए और 19,000 करोड़ रुपए कम हो गया। जनरल इंश्योरेंस कॉर्प और कोल इंडिया को मार्केट कैप में 17,000 करोड़ रुपए फिसला है। 

पहले आई थी बढ़त

इससे पहले बीएसई पीएसयू इंडेक्स, जिसमें लगभग 104 लिस्टेड सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां शामिल थीं, लगातार सात सत्रों तक बढ़ी थी, उस दौरान लगभग नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और वर्ष के लिए 13 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई थी। पीएसयू स्टॉक 2021 से ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, बीएसई पीएसयू इंडेक्स में लगातार तीसरे साल बढ़त देखी जा रही है: 2021 में 41 प्रतिशत, 2022 में 23 प्रतिशत और 2023 में 55.3 प्रतिशत। 

jyoti choudhary

Advertising