ITR भरने वालों की संख्या में भारी उछाल

Tuesday, Aug 08, 2017 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी और स्वच्छ धन अभियान के बल पर गत 5 अगस्त को आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि तक कुल 28292955 लोगों ने आयकर रिटर्न भरे जो पिछले वर्ष अंतिम तिथि तक भरे गए कुल 22697843 रिटर्न की तुलना में 24.7 प्रतिशत अधिक है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ने आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि व्यक्तिगत आयकर संग्रह में भी 41.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2016-17 के लिए अब तक कुल 27939083 लोगों ने व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल किया है जो पिछले वर्ष इस दौरान भरे गए कुल 22292864 की तुलना में 25.3 प्रतिशत अधिक है। व्यक्तिगत आयकर के तहत स्वयं आकलन कर (एस.ए.टी.) में 34.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  

Advertising