गर्मी-बारिश से चढ़े टमाटर के तेवर

Thursday, Jun 21, 2018 - 05:30 AM (IST)

नई दिल्ली: दस दिन पहले टमाटर के दाम इतने गिर गए थे कि किसानों को लागत निकालना भी दूभर हो गया था। यही वजह है कि किसान अपनी उपज को सड़क पर फैंक रहे थे लेकिन अब दिल्ली समेत अन्य राज्यों में टमाटर की कीमतों में काफी उछाल आया है।

दिल्ली की मंडियों में टमाटर के दाम 5 गुना तक बढ़ चुके हैं यानी अब टमाटर अपने तेवर दिखा रहा है। हाल के दिनों में टमाटर उत्पादक क्षेत्रों में अचानक बारिश और तेज गर्मी से टमाटर की फसल खराब हो गई है। दिल्ली की आजादपुर में मंडी में दस दिन पहले 1 से 4 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला टमाटर आज 5 से 20 रुपए किलो पहुंच गया। हालांकि सोमवार को भाव 28 रुपए किलो तक चला गया था। 

महाराष्ट्र के नागपुर में थोक भाव 10-12 रुपए से बढ़कर 16-20 रुपए, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भाव 9-10 रुपए से बढ़कर 13-15 रुपए किलो तक पहुंच चुका है। दिल्ली के खुदरा बाजार में कुछ जगह टमाटर 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है। लखनऊ के खुदरा बाजार में दो सप्ताह पहले 8 से 10 रुपए किलो बिकने वाला अब टमाटर 20 से 30 रुपए किलो बिक रहा है।

Punjab Kesari

Advertising