ब्रिटेन में माल्या की संपत्ति जब्त मामले में अप्रैल में होगी सुनवाई

Thursday, Dec 14, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्लीः धोखाधड़ी मामले में ब्रिटेन की अदालत में प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई का सामना कर रहे विवादित शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने के बाबत सुनवाई अप्रैल में होगी।

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में पेश दस्तावेज के मुताबिक 13 भारतीय बैंकों ने विजय माल्या के खिलाफ कर्ज नहीं चुका पाने को लेकर उनकी संपत्ति जब्त करने का मामला दायर किया है। दस्तावेज के अनुसार, इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल 2018 को शुरू होगी और दो दिन के भीतर इसका फैसला आएगा।
 

Advertising