NRI के लिए अच्छी खबर

Friday, Apr 29, 2016 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल यात्रियों को सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए यात्रियों को काउंटर से खरीदे गए आरक्षित टिकट, टेलीफोन पर 139 हेल्पलाइन पर फोन करने या एसएमएस करके और इंटरनेट पर आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से रद्द करने की सुविधा का शुभांरभ किया। रेल भवन में आयोजित एक समारोह में प्रभु ने विदेशी नागरिकों को भारतीय रेल के टिकटों की बुकिंग सीधे करने की सुविधा देते हुए आईआरसीटीसी वेबसाइट से अंतर्राष्ट्रीय डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल का भी उद्घाटन किया।  
 
 इस मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए. के. मित्तल, रेलवे बोर्ड में सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद भी उपस्थित थे। प्रभु ने इन सेवाओं की शुरुआत को डिजीटल इंडिया की दिशा में एक और पहल बताते हुए कहा कि इससे नकदी कारोबार कम होगा। उन्होंने यात्री किरायों एवं मालभाड़ों को रेलवे की आमदनी का प्रमुख स्रोत बताते हुए कहा कि यात्री एवं मालवहन सेवाओं के बेहतरी के लिए और भी प्रयास किये जाएंगे तथा यात्रा में आने वाली दिक्कतों को कम से कम करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।  
 
Advertising