HDFC को मोहाली में 194 करोड़ रुपए की परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी

Friday, Oct 27, 2017 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के एच.डी.एफ.सी. बैंक को पंजाब के मोहाली में एक कॉल सेंटर सह आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना की लागत 194 करोड़ रुपए है।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एच.डी.एफ.सी. बैंक के एक कॉल सेंटर सह आवासीय प्रशक्षिण केंद्र बनाने के प्रस्ताव को पर्यावरण संबंधी मंजूरी दे दी है।’’ प्रस्तावित केंद्र का निर्माण मोहाली के एसएएस नगर में होगा। इसमें कुल निर्माण क्षेत्र 38,406.27 वर्गमीटर होगा। इससे क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार निर्माण की उम्मीद है। इस परियोजना के लिए वृहद मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण भूमि का आवंटित कर चुकी है। 

Advertising