HDFC का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 10% घटकर 4,342 करोड़ रुपए रहा

Tuesday, May 26, 2020 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्लीः आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 4,341.58 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,811.26 करोड़ रुपए था। शेयर बाजार को दी जानकारी में एचडीफएसी लिमिटेड ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने दो रुपए अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर 21 रुपए का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। 

एकल आधार पर एचडीएफसी का लाभ 2019-20 की चौथी तिमाही में 22 प्रतिशत घटकर 2,232.55 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,861.58 करोड़ रुपए था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की ब्याज से शुद्ध आय 3,780 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 3,161 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ करीब दोगुना होकर 17,769.65 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 9,632.46 करोड़ रुपए था। 

हालांकि एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि लाभ के आंकड़े को पिछले वित्त वर्ष के लाभ से तुलना नहीं किया जा सकता है। इसका मुख्य कारण कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए 5,913 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान है जो पिछले वित्त वर्ष में 935 करोड़ रुपए था। बैंक का सकल गैर-निष्पादित कर्ज (एनपीए) 31 मार्च 2020 को समाप्त वर्ष 8,908 करोड़ रुपए रहा। यह दिए गए कर्ज का 1.99 प्रतिशत है।   

jyoti choudhary

Advertising