मौद्रिक नीति से पहले HDFC का कर्ज हुआ महंगा

Monday, Oct 01, 2018 - 06:39 PM (IST)

मुंबईः वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले सोमवार को प्रधान खुदरा ब्याज दर तत्काल प्रभाव से 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया। नई दरें विभिन्न श्रेणी के कर्ज के लिए 8.80 से 9.05 फीसदी के बीच होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने अल्पावधि ऋण के लिए दरें 0.2 प्रतिशत तक बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की थी। संशोधित दरें सोमवार से प्रभावी हुई हैं। 

रेपो रेट 0.25 फीसदी तक बढ़ा सकता है रिजर्व बैंक 
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा 5 अक्तूबर को होगी। ऐसा अनुमान है कि रिजर्व बैंक रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। माना जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने और बढ़ती महंगाई की वजह से रिजर्व बेंक रेपो रेट बढ़ाने का फैसला कर सकता है। 

इससे पहले शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक ने कम अविध के कर्ज के लिए लेडिंग रेट यानी एमसीएलआर 0.2 फीसदी तक बढ़ा दिया था। नया एमसीएलआर रेट सोमवार को लागू हो गया है। इससे पंजाब नेशनल बैंक से एमसीएलआर पर कर्ज लेने वालों के लिए कर्ज महंगा हो गया है। 
 

jyoti choudhary

Advertising