HDFC को 2190 करोड़ का मुनाफा, आय 19% बढ़ी

Monday, Jul 30, 2018 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी को 2,190 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। बाजार का अनुमान था कि एचडीएफसी को 2,108.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हो सकता है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी की आय 19.7 फीसदी बढ़कर 9,883.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचडीएफसी की आय 8,259.8 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी की ब्याज आय 20 फीसदी बढ़कर 2,890 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचडीएफसी की ब्याज आय 2,412 करोड़ रुपए रही थी। अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5 फीसदी रहा है, जबकि एसेट अंडर मैनेजमेंट 18 फीसदी बढ़कर 3.72 लाख करोड़ रुपए रहा है। एचडीएफसी के बोर्ड ने ईसीबी के जरिए 1.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।

Supreet Kaur

Advertising