HDFC म्यूचुअल फंड ने 108 करोड़ रुपए में जस्ट डायल में अपनी 2.3% हिस्सेदारी बेची

Friday, Feb 26, 2021 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से स्थानीय खोज इंजन ‘जस्ट डायल' में अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 108 करोड़ रुपए में बेच दी है। एक विनियामकीय सूचना के अनुसार, ‘जस्ट डायल' में 8.33 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए अपनी 2.73 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 16,90,653 शेयर बेचे। इन शेयरों की बिक्री 24 फरवरी, 2021 को की गई। 

बिक्री के दिन स्टॉक का भारित औसत मूल्य 639.60 रुपए के आधार पर सौदा लगभग 108.15 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। लेनदेन के उपरांत, जस्ट डायल में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड योजनाओं का हिस्सा 5.60 प्रतिशत रह गया। 

jyoti choudhary

Advertising