HDFC लाइफ का बड़ा ऐलान, एक्साइड लाइफ में खरीदेगी हिस्‍सेदारी

Friday, Sep 03, 2021 - 11:11 AM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः बीमा क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह बैटरी निर्माता एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 100 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने जा रही है। एचडीएफसी लाइफ ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है यह डील 6690 करोड़ रुपए में होने की उम्‍मीद है। 

फिलहाल इस खबर के बाद से Exide इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है और सुबह शेयर 10 फीसदी तक मजबूत होकर 203 रुपए के भाव तक पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में गिरावट आई है।

एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत घटकर 302 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी ने 451 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बीमा कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा था कि 2021-22 की पहली तिमाही में उसका कुल प्रीमियम 31 प्रतिशत बढ़कर 7,656 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 5,863 करोड़ रुपए रहा था। अप्रैल-जून की तिमाही में बीमा कंपनी के नवीकरण प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

क्या है ये डील
डील के मुताबिक एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस आगे एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। यह पूरी डील 6690 करोड़ रुपए के करीब होगी। जिसमें एचडीएफसी लाइफ 685 रुपए के भाव पर 8.70 करोड़ शेयर Exide इंडस्ट्रीज को जारी करेगी। वहीं 72.6 करोड़ रुपए कैश देगी। Exide Industries अबतक अपने इंश्योरेंस आर्म में 168 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।
 

jyoti choudhary

Advertising