एचडीएफसी बैंक बांड से जुटाएगा 50,000 करोड़ रुपए

Sunday, Apr 17, 2022 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि वह अगले एक साल में बांड जारी कर 50,000 करोड़ रुपए का वित्त जुटाएगी। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में बांड जारी करने का फैसला लिया गया। इससे जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल ढांचागत क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने और ग्राहकों को किफायती आवासीय ऋण देने में किया जाएगा। 

एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अगले एक साल में बांड जारी कर 50,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद यह रकम निजी आवंटन के जरिए जुटाई जाएगी। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने रेणु कर्नाड को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने की जानकारी भी दी। 

रेणु सितंबर, 2022 से अगले पांच वर्षों तक निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बनी रहेंगी। रेणु वर्ष 2010 से ही आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने हाल ही में विलय की घोषणा की हुई है। 

jyoti choudhary

Advertising