HDFC बैंक का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 18% बढ़कर 9,096 करोड़ रुपए पर

Saturday, Oct 16, 2021 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 9,096 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,703 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 41,436.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,438.47 करोड़ रुपए थी। एकल आधार पर कराधान के लिए 3,048.3 करोड़ रुपए के बाद बैंक ने 8,834.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 17.6 प्रतिशत अधिक है। 

एकल आधार पर एक साल पहले समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 7,513.1 करोड़ रुपए रहा था। बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 38,754.16 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 36,069.42 करोड़ रुपए थी। 

jyoti choudhary

Advertising