एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18.2% बढ़ा

Saturday, Jul 21, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 18.2 फीसदी बढ़कर 4,601 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 3,893.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 15.4 फीसदी बढ़कर 10,813.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 9,370.7 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.3 फीसदी से बढ़कर 1.33 फीसदी पर रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.4 फीसदी से बढ़कर 0.41 फीसदी रहा है।

रुपए में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 8,607 करोड़ रुपए से बढ़कर 9,538.6 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 2,601 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,907.1 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग 1,541 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,629.4 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में प्रोविजनिंग 1,558.8 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.3 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी रहा है।

jyoti choudhary

Advertising