HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा 20% बढ़ा

Sunday, Apr 22, 2018 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्लीः एच.डी.एफ.सी. बैंक को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में एकल आधार पर 4,799.30 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही की तुलना में 20.30 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने जारी बयान में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल एकल आय 21,560.70 करोड़ रुपए से बढ़कर 25,549.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने बेमियादी ऋणपत्रों के जरिए अगले 12 महीने में 50 हजार करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है। उसने कहा, ‘‘कर के लिए 2,495.30 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के बाद बैंक को 4,799.30 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो 31 मार्च को समाप्त तिमाही की तुलना में 20.30 प्रतिशत अधिक है।’’ 

पिछले वित्त वर्ष के दौरान बैंक का समेकित शुद्ध मुनाफा 21.40 प्रतिशत बढ़कर 18,510 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। समेकित आधार पर उसके द्वारा प्रदत्त बकाया कर्ज 19.6 प्रतिशत बढ़ कर 31 मार्च, 2018 को 7,00,034 करोड़ रुपए के बराबर था। मार्च 2017 के अंत में यह आंकडा 5,85,481 करोड़ रुपए था। बैंक ने कहा कि इस दौरान उसकी संपत्ति की गुणवत्ता पर मामूली असर हुआ है। दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.29 प्रतिशत थी जो 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में 1.30 प्रतिशत हो गई। मार्च 2017 की तिमाही में यह 1.05 प्रतिशत रही थी। मार्च 2018 के अंत में शुद्ध एनपीए 0.4 प्रतिशत थी। 

jyoti choudhary

Advertising