आ गया देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का रिजल्ट, Profit बढ़ा, शेयर भी उछल गया
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:22 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया, जिसमें बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2.2% की बढ़ोतरी के साथ 16,736 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह 16,373 करोड़ रुपए था। हालांकि, बैंक का प्रॉफिट अनुमान से कम रहा, जो 17,233 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद जताई जा रही थी।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 7.7% बढ़कर 30,650 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 28,470 करोड़ रुपए थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज 76,007 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 7.6% अधिक है। तीसरी तिमाही में बैंक ने 45,354 करोड़ रुपए ब्याज के रूप में चुकाए, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7.7% अधिक थे।
नेट रेवेन्यू
एक्सचेंजों को दी गई फाइलिंग के अनुसार बैंक की कुल एसेट्स पर कोर नेट ब्याज मार्जिन 3.43% और ब्याज कमाने वाली परिसंपत्तियों के आधार पर 3.62% रहा। एचडीएफसी बैंक का नेट रेवेन्यू 6.3% बढ़कर 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 42,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए यह 39,610 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के लिए बैंक का प्रॉविजन्स और कंटिजेंसीज 3,150 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान अवधि में यह राशि 4,220 करोड़ रुपए थी।
रिजल्ट के बाद 1.79% चढ़ा HDFC बैंक का शेयर
नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली। ये 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.73 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते एक महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 7.17% का निगेटिव रिटर्न दिया है।