HDFC: मुनाफा 15.1% बढ़ा

Tuesday, Jan 24, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 15.1 फीसदी बढ़कर 3865 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 3357 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 17.5 फीसदी बढ़कर 8309 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 7068.5 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.02 फीसदी से मामूली बढ़कर 1.05 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.3 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी रहा है।

एचडीएफसी बैंक के एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 5069 करोड़ रुपए से बढ़कर 5232.3 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 1489 करोड़ रुपए से बढ़कर 1564.3 करोड़ रुपए रहा है। साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग 653.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 715.8 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछली तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 749 करोड़ रुपए रही थी।

Advertising