HDFC बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़ा

Saturday, Oct 20, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.6 फीसदी बढ़कर 5,005.7 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 4,151 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 20.6 फीसदी बढ़कर 11,763.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 9,752 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.33 फीसदी के मुकाबले 1.33 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.41 फीसदी के मुकाबले 0.40 फीसदी रहा है।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 9,538.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 10,097.7 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 2,907 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,028 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की लोन ग्रोथ 24.1 फीसदी रही है।
 

Supreet Kaur

Advertising