अब मिस्ड कॉल से ही मोबाइल हो सकेगा रिचार्ज

Saturday, Dec 05, 2015 - 11:10 AM (IST)

कोलकाताः देश के दिग्गज निजी बैंक एच.डी.एफ.सी. ने ग्राहकों को मिस्ड कॉल पर मोबाइल रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। दुनिया में यह अपनी तरह ही पहली सुविधा होगी। एच.डी.एफ.सी. बैंक के (डिजिटल बैकिंग) हेड नितिन चुग ने कहा, ''''एक बार इस सर्विस को टैक्स्ट मैसेज के जरिए ऐक्टिव कराने के बाद ग्राहकों को अपना फेवरेट रिचार्ज अमाऊंट मैसेज करना होगा। इसके बाद मिस्ड कॉल करनी होगी और उनके मोबाइल में रिचार्ज अमाऊंट भेज दिया जाएगा।''''

ग्राहक एक मैसेज के जरिए भी इसमें जुड़ सकता है। यही नहीं कोई भी ग्राहक अपने फोन में रिचार्ज कराने के बाद अपने पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों के नंबर पर भी मिस्ड कॉल के जरिए रिचार्ज करा सकता है। नितिन चुग के मुताबिक, ''''एच.डी.एफ.सी. बैंक के वह ग्राहक जो एस.एम.एस. बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं वह इस सेवा को एक मैसेज भेजकर ऐक्टिवेट करा सकते हैं। यह सेवा 50 रुपए के रिचार्ज अमाऊंट के लिए अपने आप लागू हो जाएगी। यदि किसी ग्राहक को 50 रुपए की बजाय दूसरा फेवरेट रिचार्ज अमाऊंट रखना हो तो एक मैसेज भेजकर उसे लागू करवाया जा सकता है।'''' 

पेमेंट बैंक कंपनी पेटीएम का दावा है कि उसके पास 10 करोड़ ग्राहक हैं। डी.टी.एच. और मोबाइल फोन रिचार्ज के लिए पेटीएम की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि एच.डी.एफ.सी. बैंक की ओर से लागू की यह सेवा सिर्फ उसके ग्राहकों तक ही सीमित रहेगी। बैंक के डैबिट कार्ड धारक 2.41 करोड़ कस्टमर ही इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

गौरतलब है कि देश में कुल 75 करोड़ से अधिक मोबाइल हैं, जिनमें से 85 फीसदी लोगों के पास प्रीपेड कनैक्शन है। मिस्ड कॉल सेवा की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए वोडाफोन (ईस्ट) के हेड आनंद शाही ने कहा, ''''आज के दौर में मिस्ड कॉल सर्विस काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। चेकबुक डिलिवरी, एप्प डाऊनलोड, वोटिंग, बैंक बैलेंस चेकबुक और डी.टी.एच. रिचार्ज जैसी सेवाएं अब मिस्ड कॉल पर ही दी जा रही हैं।''''

Advertising